Instagram monetization features | How to Earn money form Instagram & online video platform | Instagram से लाखों रुपया कमाएं |

Instagram monetization features | How to Earn money 💰 form Instagram & online video platform | Instagram से लाखों रुपया कमाएं |

 So Hey Guys,

Instagram एक सोशल मीडिया perform है जिसके द्वारा लाखों रुपया कमा सकते हैं वह भी सिर्फ घर बैठकर अब यहां पर सवाल उठता है कि घर बैठकर Instagram से पैसा कैसे कमाए तो इसके लिए आपको इस Article को शुरू से लेकर End तक पढ़ना होगा.....

देखिए Instagram, facebook और WhatsApp एक ही कंपनी का App है जिस कंपनी का नाम है Meta और आप सब जानते ही हैं इन सब का owner है Mark Zuckerberg.....


Instagram पर आप videos बनाकर पैसा कमा सकता हूं चलिए मैं आपको दिखाता हूं कि आपको पैसा कैसे कमाना है Instagram का एक नया features आया है जो कि अभी कुछ देश में लागू हुआ है और कुछ देश में नहीं लागू हुआ है और इस चीज का नाम है Reels monetization.... 

 

⏺️ Note:-

Instagram से पैसा कमाने का रास्ता तो बहुत है लेकीन लोग जानते नही है केवल उनलोगो को Reels देखने में व्याकुल रहते है


जैसे कि आप यहां पर नीचे जाएंगे तो आप यहां पर देख सकते हो इस picture में आपको दिखाया गया है कि आपको कैसे Reels videos बनाकर अपने Reels videos को monetize करके पैसा कमाना है 


उपर आप picture में देख सकते है की मेरा monatezation status aproved हैं...

अब आप ये सोच रहे होंगे कि मैं कैसे cheak कर सकता हूं कि मेरा Reels videos monetization  के लिए Elegible है या फिर नहीं तो इसके लिए मैं आपको जो-जो steps बता रहा हूं उस steps को आप follow कीजिए आप अपना पता कर सकते हैं कि आपका Reels videos monetization  के लिए Elegible है या फिर नहीं......

1. सबसे पहले आपको insta open करके अपने profile पर क्लिक करना है..


2. इसके बाद आपको ऊपर (3Dot) तीन लाइन दिखाई दे रहा होगा आपको उस फ्री डॉट पर click करना है...


3. आपको setting वाले option पर क्लिक करना है...


4. तब आपके सामने कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा तो आपको 3th पर एक creator का option दिखाई दे रहा होगा आपको उस creator वाले option पर क्लिक करना है


5. इसके बाद आपको creator वाला pannel open हो जाएगा तब आपको monetization status वाले option पर क्लिक करना होगा ...

                      

तभी आपको ये वाला interface देखने को मिलेगा....


अब आप यह सोच रहे होंगे कि मेरे Instagram profile में ऐसा option नहीं देखने को मिल रहे तो ऐसा option कैसे मिलेगा तो इसके लिए आपको एक professional digital creator account बनना होगा तभी आपको ये वाला feature देखने को मिलेगा.....

तो चलिए देखते हैं कि आपको अपना Account को professional Account कैसे convert करना है

Switch the professional Account

1. Open your insta profile & Click setting option

2. And click the switch the professional Account

3.then fill your requirement details...


आपसे जो भी Details पूछ रहे हैं आप उस Details को बाहर कर आप अपने personal A/c को Business A/c या फिर Creator A/c में convert कर सकते हो मैं आपको यहां पर suggestion करूंगा कि आपको अपने A/c को creator AC में convert करना होगा तभी आपको monetization वाला features मिलेगा...

So i hope की आपलोगो को ये Article पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Article पसंद आया तो आपको नीचे मेरे और भी तगड़ा वाला Article पड़े हुए दिखाई दे रहे होंगे आप किसी एक Article पर click कर के Enjoy कीजिए... और आप एक अच्छा सा नीचे comment कर दीजिए और आप इस Article को अपने faimly और Reletives को भी share कीजिए ताकि उनको भी पता चले कि आप कितना अच्छा-अच्छा Content पढ़ते हो...



Post a Comment

Previous Post Next Post