Blogger se paisa kaise kamaye - Blogger से पैसा कैसे कमाए

 Blogger se paisa kaise kamaye - Blogger से पैसा कैसे कमाए - घर बैठें लाखों रुपया कमाएं 


So guys,

Blogger "Google" का ही product हैं और blogger से पैसा कमाना भी बहुत easy है ऐसा नहीं है कि blogger से पैसा कमाना मुश्किल काम है लेकिन blogger का भी कुछ Rules होता है जिसको आप complete कर लेते हैं तो आपको


 blogger पर एक Earning के section में आपको Adsense के लिए Apply करना होता है और जब आपका AdSense verified हो जाता है तब आप लोगों से revenue generate करने लगते हो...


अब चलिए जान लेते हैं कि blogger पर आपको a/c कैसे बनाना होता है और आपको पोस्ट को लिखकर पब्लिक कैसे करना होता है जिससे आपके पोस्ट के ऊपर traffic आए और आप लोग भी पैसा यानी कि revenue generate कर पाए.....


🔷 Blogger पर A/c कैसे बनाएं!!!

 देखिए Blogger पर आपको अपना site बनाने के लिए सबसे पहले आपको google में टाइप करना है "Blogger"


और आप जैसे हैं गूगल में टाइप करेंगे blogger तो आपके सामने एक site open हो जाएगा blogger.com के नाम से आपको उस site पर click करना है और आपको अपने gmail.com से verified कर लेना है यानी कि A/c बना लेना है



और आप जैसे ही A/c को बनाएंगे तो आपके सामने वह पूछेगा कि आप अपना site का Tittle क्या रखना चाहते हैं Discription क्या रखना चाहते हैं सब कुछ पूछेगा आपसे, तो आप ऐसे तमाम Basic Basic भरकर आगे बढ़ जाइएगा....


तब आपके सामने कुछ ऐसा interface open होगा....


🔶Post कैसे लिखे!!
इसके बाद आपको अब post लिखना होगा जब आप post लिखेंगे इसके बाद आप अपने post को Google search console में Add कर देंगे तो Google search console automatic आपके post को जितना भी आप post लिखेंगे उसको index कर देगा Google में जिससे आपका post Google के search results में आने लगेगा अब चलिए जान लेते हैं कि आखिर post लिखना कैसे हैं तो पोस्ट लिखने के लिए आपको वहां पर post वाले option पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको + वाले option पर क्लिक करना होगा...



जब आप + वाले option पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा तो आपको ऊपर में Tittle और नीचे आपको अपना जो भी post के बारे में लिखना है post में जो कुछ भी दिखाना है आप यहां पर लिख सकते हैं....

और post लिखने के बाद आपको corner में एक public का option दिखाई दे रहा होगा आपको उस public वाले option पर क्लिक करके अपने post को public कर देना है.. जिससे आपके पोस्ट को post यानी कि Audience पढ़े और आपके post पर organic traffic मिले....!!!


🔷Post पर traffic कैसे लाए!!!

और मैं आपको बता दूं कि कुछ की keywords डालने होते हैं जिसकी वजह से आपका पोस्ट गूगल के सर्च में आने लगता है जो कोई भी आपके post को search कर के पढ़ सकता है.... अपने पोस्ट में Tag & Discription लिखने के लिए सबसे पहले आपको setting वाले option पर क्लिक करना होगा.....


इसके बाद आपको meta tags वाले option ko eneble karna होगा जिससे आपको पोस्ट में search Discription का option मिल जाए ताकि आप अपने post में tag & discription लिख सके....

इसके बाद आपको अपने पोस्ट में discription का option मिल जाता हैं....


आप अपने site का theme change karna चाहते है और आप मेरे जैसा थीम लगाना चाहते है नीचे आपको एक download का option मिलेगा आप चाहें तो डाउनलोड कर सकते है...


मैं आपको next आर्टिकल में बताऊंगा की थीम को costumise कैसे करना है....

तो i hope की आपलोगो को यह आर्टिकल पसंद आई होगी अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो नीचे आपको share वाले बटन पर क्लिक करके आप अपने friends के साथ भी इस आर्टिकल को share कीजिए ताकि वह भी जाने की मतलब घर बैठे कैसे पैसा कमाना है तो चलिए मिलते हैं किसी और एक intresting आर्टिकल के साथ तब तक नीचे आपको दो-चार आर्टिकल दिखाई दे रही होगी आप किसी एक आर्टिकल पर क्लिक करके पढ़िए या फिर मजे लीजिए.....👍



Post a Comment

Previous Post Next Post