केंद्र सरकार के खिलाफ ट्विटर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

केंद्र सरकार के खिलाफ ट्विटर पहुंचा "सुप्रीम कोर्ट"
             
                     
So Guys,

Twitter का ये कहना है की अगर आप बार बार हमे बोलते रहेंगे कि इस channel को Delete कर दो इस Twitter Account को Delete कर दो इस tweet को Delete कर दो...... जो tweet कर रहा है उसका पूरा Detils दे दो..... तो हम जिस चीज के लिए बने थे वह तो नहीं रहेंगे हम तो एक official social media network  बन जाएंगे!!!
इसीलिए Twitter भारत सरकार की गतिविधियों से परेशान होकर,आखिरकार भारत के ही सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया अब आप यहां से बोलेंगे कि यह बहुत बड़ा मामला है कि Twitter एक अमेरिकन कंपनी है और यह भारत सरकार के ही सुप्रीम कोर्ट में कैसे पहुंच गया....

तो चलिए मैं समझाता हूं जैसे कि आप सभी को पता ही होगा कि YouTube channel से भी भारत सरकार ने बोला था कि जो channel गलत News फैला रहे हैं गलत News अपने चैनल पर provide कर रहे हैं उन चैनल को डिलीट कर दो या फिर जो channel भारत सरकार के खिलाफ, विरुद्ध में बोल रहे हैं चैनल को भी डिलीट कर दो YouTube ने कुछ ऐसा ही किया था आप सभी को पता ही होगा कि हर जगह पर यह न्यूज़ छाया हुआ था कि यूट्यूब में बहुत सारे चैनलों को डिलीट कर दिया और ऐसे ही कर रहा है Twitter के साथ जैसे की आप सभी को पता ही होगा कि Twitter एक open source social media platforms  है जिस पर आप आपकी जो भी problem होगा आप वहां से tweet कर सकते हैं और अपनी problem पर solve ले सकते हैं

जैसे कि मान लीजिए कोई पंजाब में ही कुछ दिन पहले एक किसान आंदोलन हुआ था उसमें बहुत सारे किसान जो थे वह सरकार के खिलाफ कुछ बोल रहे थे इसकी वजह से सरकार ने IT rules लाया और उस IT rules में बहुत सारे Rules बनाए गए हैं कि जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है उसके Twitter Account को YouTube channel को और others Account को भी Ban कर दिया जाएगा या फिर block कर दिया जाएगा....


Post a Comment

Previous Post Next Post