Nothing is free - WhatsApp, Netflix, Telegram, Facebook

🔥 Nothing is free - WhatsApp, Netflix, Telegram, Facebook 

So guys,

दुनिया में कुछ भी चीज़ free में नहीं मिलता है सबसे पहले तो आप ये समझ ले....


अभी के समय में जो social media platforms जो आप से दवा करते है की मैं आपको अभी service free में provide करते है और करेंगे भी..

लेकिन ऐसा कभी भी नही करते जब ये लोग आपको आपको सभी service free में provide करेंगे तो उनका Hosting & Domain तक का पैसा नही निकलेगा इसलिए ये लोग services को provide करने के लिए आपसे पैसा pay करवाते है या फिर आपको Ads देखने पर मजबूर करते है और आपसे Ads दिखते है और Adsense के through पैसा कमाते है... अगर वह लोग आपको Ad नहीं दिखाते हैं और पैसा भी चार्ज नहीं करते हैं तो उन लोगों का एक मात्र सहारा बच जाता है और वह है आप लोगों का "Data selling".

⚠️ हाल ही कुछ ऐसा मामला आप सभी को देखने और सुनने को मिला ही होगा कि whatsapp privacy को लेकर.. 


आज से कुछ समय पहले whatsapp अपने privacy को लेकर बदनाम हो गया था कि आप सभी का DATA what'sApp लिक कर रहा है आप सभी के data से whatsapp पैसा कम रहा है और यह सच्चाई है कि whatsapp यानी कि meta जो parent कंपनी है whatsapp, facebook और instagram की यह सब सारी कंपनियां बदनाम होती रही है और इसी समय signal नाम का एक एप्लीकेशन बाजी मार लिया था मार्केट में....


लेकिन ऐसा सभी Application वाले नहीं करते ऐसा कुछ कुछ Application है जो करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी एप्लीकेशन है जो premium base पर चलते हैं यानी कि पब्लिक से ही पैसा का offer करते हैं कि हां इतना पैसा लगेगा App को चलाने के लिए, इस Application को अगर जो लोग उस पैसा को पे नहीं कर पाते हैं वह लोग इस एप्लीकेशन का जो ही features वगैरा होते हैं उन सभी features का लाभ नहीं उठा पाते हैं!!!


अब कुछ ऐसा ही कर रहा है टेलीग्राम क्योंकि टेलीग्राम को भी पता है अगर हम लोग फ्री में हर service को provide करेंगे तो हमारे जो कंपनी है यानी कि जो भी service provider है उसको ज्यादा नुकसान होगा इसीलिए टेलीग्राम जो एप्लीकेशन है वह प्रीमियम पर चलने वाला है टेलीग्राम में चलाने के लिए आपको अब paisa pay करना होगा अब आप चाहे तो टेलीग्राम पर पैसा पे करके चला सकते हैं या फिर टेलीग्राम एप्लीकेशन को छोड़ सकते हैं यह आपके हाथ में है.... बस यह फीचर कुछ दिन मैंने लांच होने ही वाला है


लेकिन ऐसा नहीं है कि telegram application  में पूरा features को ही बंद कर दिया जाएगा कुछ ऐसा features रहेगी जिसे प्रीमियम लोग ही चला सकते हैं पैसा पे करके और कुछ फीचर्स रहेगी जो normal लोग public user चला सकते हैं और जैसे की आप सभी को पता ही होगा कि whatsapp से अच्छा अभी के समय में Telegram मार्केट में चल रहा है तो टेलीग्राम का जो एप्लीकेशन है वो Dimandble है इसीलिए टेलीग्राम जो एप्लीकेशन है उसके पास public user ज्यादा हो गए हैं पहले के तुलना में ......

बस इस सब को देख कर ये निष्कर्ष निकल रहा है कि अगर आप किसी भी Application को free में use करना चाहते हो तो आपको उस Application पर Ad तो देखने को मिलेगा अगर वह Application आपको Ad नहीं दिखा रही है तो आपसे वह पैसा चार्ज करेगी अगर वह आपसे पैसा भी चार्ज नहीं कर रही है आपको Ad भी नहीं दिखा रही है तब तो conform है कि आपका जो भी डाटा है उसको बेचकर जो भी कमाई होगी वह खुद करेगी.....


तो i hope कि आप लोग कोई यह Article पसंद आई होगी अगर यह Article आप लोगों को अच्छा लगा तो आप हमारे YouTube channel को भी Subscribe कर सकते हैं आपको आप नीचे एक visit Now! का option मिलेगा आप उस visit Now! वाले option पर क्लिक करके आप हमारे YouTube channel को जाकर visit कर सकते हैं....


Subscribe करना तो free होता है आप अगर हमे थोड़ा सा support करते हैं तो हमे बहुत ज्यादा सुकून और खुशी मिलेगी ....

Post a Comment

Previous Post Next Post